रीवा। मप्र शासन की पुनर्धनत्वीकरण योजना के अन्तर्गत जिला अस्पताल बिछिया में 764.76 लाख रुपये की लागत से आधुनिक ओपीडी भवन का भूमिपूजन राजेन्द्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के व्यंकटेश पाण्डेय ने की। भूमिपूजन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मुझे याद है जब पहली बार विधायक बना और मुख्यमनंत्री से कहा कि मेरे यहां जिला अस्पताल नहीं है तो उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ कि रीवा संभागीय मुख्यालय होते हुए भी जिला अस्पताल को तरस रहा है। यहां कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय 50 बेड का शुरू हुआ। धीरे धीरे कम पडऩे लगा तो इसे 200 बेड कर दिया गया। 8 करोड़ की लागत से यह बन रहा है।
nn
nn
nn
nn
nn
nn
संजय गांधी अस्पताल मेडिकल कॉलेज के रेफलर अस्पताल था, जिला अस्पताल में सुविधाएं कम होने से संजय गांधी अस्पताल का लोड कम होगा। श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा मेडिकल हब बन रहा है। जिला अस्पताल का ओपीडी प्रायवेट अस्पतालों से बेहतर होगा। बेहतर इलाज के लिए अच्छा वातावरण जरूरी है। इसीलिए 8 करोड़ की ओपीडी बनाई जा रही है जिसमें मरीजों के परिजनों को बैठने की अलग से व्यवस्था होगी। वॉटर पॉइंट, सुलभ शौचालय, मंदिर निर्माण कर सुव्यवस्थित किया जाएगा। अब जिला अस्पताल, फिर संजय गांधी उसके बाद सुपर स्पेशिलिटी में इतनी अच्छी व्यवस्था कर दी जाएंगी कि मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।
nn
nn
nn
nn
nn
nn
सुपर स्पेशलिटी में 2 हजार की इंजयोप्लास्टि हो गई, इसमें 18 सौ फ्री में आयुष्मान योजना के तहत हुए हैं। जब इसका निर्माण हुआ तब 240 बेड थे। यहां के इलाज के लिए मरीज महानगरों की तरफ अब नहीं जाते इसलिए ज्यादा भीड़ होने से छोटा पड़ गया। अब इसे 400 बेड का बनाया जाएगा, इसके लिए 26 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। चिकित्सकीय स्टाफ के लिए रहने की दिक्कत थी, इसे देखते हुए उनके आवास के निर्माण के लिए भी 40 करोड़ की राशि मंजूर हो गई गई। इससे 8 मंजिला की शानदार बिल्डिंग बनाई जाएगी। ताकि बाहर के डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ बढिय़ा कॉलोनी में रहकर लोगों की सेवा के सकें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे रीवा चिकित्सा के क्षेत्र में नागपुर को पीछे छोड़ देगा। प्रायवेट सेक्टर के अच्छे अस्पताल आ रहे हैं। आयुष्मान से लोगों का मुफ्त में इलाज हो रहा है। कोरोना काल मे बहुत अच्छी व्यवस्था थी,ओर तो और प्रदेश का सबसे पहला ऑक्सीजन प्लांट रीवा में लगा।
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nn
श्री शुक्ल ने कहा कि अब रीवा किसी मामले में पीछे नहीं रहना चाहता। जनता सरकार व प्रतिनिधि इसीलिए चुनती है कि उसकी समस्यायों का निराकरण कर भलाई के लिए काम हो। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि आने वाले पांच सालों में रीवा देश का बेहतर जिला होगा। अब रीवा में विकास मुद्दा बन गया है। जो काम नहीं करेगा वो रद्दी की टोकरी में फेंक दिया जाएगा। शिक्षा व स्वास्थ्य को ऊंचाई पर ले जाना था, उसी की एक कड़ी में ओपीडी का भूमिपूजन किया गया है।
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nn
उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि आप लोग सेवा करते जाइये, सुविधाओं की कमी हो तो मुझे बताइये, विश्वस्तरीय सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे व्यंकटेश पाण्डेय ने कहा कि अब पहले निर्माण कार्य शुरू होता है उसके बाद भूमिपूजन होता है। पहले का रीवा नहीं रहा, विकास के नित नए आयाम गढ़ता जा रहा है। कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कार्यक्रम में पूर्व महापौर राजेन्द्र ताम्रकार, ननि पार्षद दीनानाथ वर्मा, सीएमएचओ केपी गुप्ता, अनुज प्रताप सिंह, कार्यपालन यंत्री सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
nn
००००००००००००