सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। बिना नियम संचालित हो रहे क्लीनिकों में अब गर्भपात जैसे अपराधिक कार्य भी शुरु हो गए है। शहर के निपानिया क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियों का संचालन चोरी-छिपे क्लीनिक संचालक कर रहे हैं इसकी शिकायत कलेक्टर प्रतिभा पाल के पास पहुंची थी। शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को जांच के निर्देश दिए। कलेक्टर का निर्देश मिलते ही सीएमएचओ डॉ.केपी गुप्ता ने टीम गठित कर जांच के लिए भेजा तो क्लीनिक संचालको के होश ही उड़ गए। बताया गया कि टीम के आने की सूचना मिलने ही क्लीनिक संचालको ने अपने क्लीनिकों की शटर गिराना शुरु कर दी और भाग निकले। हालांकि करीब आधा दर्जन से अधिक क्लीनिको की जांच टीम द्वारा की गई। जांच अभी जारी रहेगी ऐसा अधिकारियों का कहना है।
n——–
nनहीं मिली ऐसी कोई दवा
nजांच टीम में शामिल रहे डीएचओ डॉ.केबी गौतम सहित डॉ.विकास सोहगौरा व देवेन्द्र द्विवेदी रहे, उनके द्वारा करीब आधा दर्जन क्लीनिकों की जांच की गई, टीम ने बताया कि जिस क्लीनिकों की जांच की गई उनमें गर्भपात जैसी कोई सामग्री व दवा नहीं मिली, चूंकि औचक निरीक्षण किया गया था तो इससे यह संभावना भी नहीं जताई जा सकती कि दवाए छिपा दी गई होगी। वहीं यह भी कहा गया कि अधिकतर होम्योपैथी क्लीनिक क्षेत्र में संचालित मिले हैं।
n——-
nजारी रहेगी जांच
nजांच टीम में शामिल सदस्यों ने बताया कि कुछ क्लीनिकों में जब टीम पहुंची तो बताया कि वहां शटर बंद थे, इनकी जांच भी औचक की जाएगी। इसके अलावा भी शहर में संचालित इस प्रकार के संदिग्ध क्लीनिकों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच अभी जारी रहेगी।
n——–
nयह क्षेत्र मशहूर
nबता दें कि गर्भपात व भू्रण परीक्षण के मामले में शहर के सिरमौर चौराहा से विवि स्टेडियम के बीच का क्षेत्र काफी चर्चित रहता है, यहां संचालित कुछ नर्सिंग होम भ्रूण परीक्षण करते पकड़े भी जा चुके हैं लेकिन अधिकारियों की मेहरबानी से वह अभी भी संचालित हैं। इसी प्रकार के कुछ नर्सिंग होम इन गतिविधियों के लिए अभी भी चर्चा में बने हुए हैं।
n०००००००००००
n
nशिकायत के बाद कुछ क्लीनिको की जांच की गई है, हालांकि शिकायत के अनुसार वहां गतिविधियां नहीं मिली। कुछ क्लीनिक के शटर बंद मिले, इनकी भी जांच की जाएगी।
nडॉ.केबी गौतम, डीएचओ