सीधी.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला के दौरान पत्रकारों के सवाल पर सीएमएचओ आग बबूला हो गए कारण कि अटैचमेंट समाप्त करने संबंधी सवालों की जानकारी मीडियाकर्मियों द्वारा वार्ता के दौरान ली जा रही थी लेकिन जैसे ही अटैचमेंट का नाम सीएमएचओ डॉ. आईजे गुप्ता ने सुना वह भड़क गए और मीडिया पर अपना गुस्सा उतारने लगे। बता दें कि शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपने सभाकक्ष में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसकी सूचना जिला जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा मीडियाकर्मियों को दी गई थी। पीआरओ की सूचना पर मीडिया कार्यशाला में पहुंचे पत्रकारों ने सीधी जिले में स्वास्थ्य विभाग के अटैचमेंट संबंधित जानकारी चाही गई जिस पर सीएमएचओ डॉ. आईजे गुप्ता ने जानकारी देने के बजाय मीडिया पर ही गुस्सा उतारने लगेे। जबकि संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हाल ही में इस संबंध का आदेश प्रदेश भर में जारी किया गया है कि किसी भी चिकित्सक एवं चिकित्सकीय स्टाफ का संलग्रीकरण नही किया जायेगा जो पूर्व में संलग्र किये गए थे उन्हे मूलत: वापस किया जाय। लेकिन सीधी में संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी आदेश महज दिखावा साबित हो रहा है यहां सीएमएचओ ही सर्वे सर्वा बने हुए है।
nn
nn
nn
nn
चुरहट में पदस्थ डॉ. आरके साकेत के खिलाफ रिश्वत खोरी का भी मामला प्रकाश में आया था यहां एक मारपीट के मामले में पीडि़त पक्ष से एमएलसी रिपोर्ट तैयार करने के एवं में डॉक्टर द्वारा 14 हजार की मांग की गई थी इतना ही नही पीडि़त द्वारा डॉक्टर को 12 हजार रूपये बतौर सुविधा शुल्क दिया भी गया था लेकिन दो हजार रूपये शेष रहने पर एमएलसी की रिपोर्ट नही दी जा रही थी ऐसे में पीडि़त ने डॉक्टर आरके साकेत से मोबाईल पर बात कर रिकार्डिंग कर वायरल कर दिया था। रिश्वत की मांग करने का आडियो वायरल होने के बाद भी उक्त डॉक्टर के खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई नही हुई। यह माना जा रहा है कि डाक्टर आरके साकेत की मनमानी सीएमएचओ के इसारे पर ही चल रही है।
nn
nn
nn
nn
मीडिया के सवालों पर भड़कते हुए यह जरूर उन्होने स्वीकार किया है कि सीधी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरहट में पदस्थ डॉ. आरके साकेत का अटैचमेंट किया गया है। मूलत: इनकी पदस्थापना रामुपर नैकिन स्वास्थ्य केन्द्र में है। हैरानी की बात यह है कि संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी आदेश की जानकारी होने के बाद भी डॉ. आरके साकेत का अटैचमेंट चुरहट से खत्म करने में सीएमएचओ अड़े हुए है। लेकिन जिस तरह पत्रकारों के सवाल पर सीएमएचओ डॉ. आईजे गुप्ता चुरहट के अटैचमेंट चिकित्सक डॉ. आरके साकेत की वापसी के बजाय सहानुभूति दिखा रहे है यह समझ से परे है।