n
n
n
n
n
छत्तीसगढ़/रीवा। छत्तीसगढ़ की गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में फरार चल रहे यात्री बस के ड्राइवर को रीवा में दबिश देकर मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दुर्ग से रायपुर जा रही तिवारी ट्रेवेल्स की बस से 12 दिन पहले 15 किलो गांजा बरामद किया था। उस समय बस के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों मौके से फरार हो गए थे। जानकारी के मुताबिक पुलिस को 30 मार्च को सूचना मिली कि तिवारी ट्रैवल्स की स्लीपर बस में कुछ लोग यात्री बनकर गांजा तस्करी कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने अमरपुर के पास देर रात बस को रुकवा लिया। तलाशी के दौरान बस में दो बैग गांजे से भरे हुए मिले। इसी बीच मौका पाकर चालक और परिचालक फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और यात्रियों सहित थाने ले आए थे। बस पकड़ी तो उसमें बैठे यात्री भी रातभर परेशान होते रहे। तलाशी के दौरान बस से दो बैग में करीब 15 किलो गांजा बरामद हुआ। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई गई। पूछताछ में बस के केबिन में बैठे एक व्यक्ति ने बताया कि ड्राइवर का नाम महेश पटेल है और वह रीवा के मऊ हनुमना का निवासी है। जबकि उसका सहयोगी राजेश यादव भी रीवा के ग्राम भट्टी का रहने वाला है। इसके बाद आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम लगाई गई थी। दोनों आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस लगातार उनके रिश्तेदारों के यहां छापे मार रही थी। हालांकि आरोपी पकड़ में नहीं आ रहे थे। इसी बीच पता चला कि राजेश उर्फ जोशी (42) अपने घर पूर्वा कल्याणपुर भउठी पहुंचा है। छग पुलिस ने रीवा में दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा। इसमें रीवा पुलिस की भी मदद ली गई7 वहीं दूसरे आरोपी महेश पटेल की तलाश की जा रही है।