सीधी। विंध्य क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात है, यह बड़ी सौगात मेडिकल कॉलेज सीधी के रूप में विंध्य क्षेत्र को मिली है। बता दें कि गत दिवस केबिनेट की स्वीकृति के बाद अब सीधी में 100 एमबीबीएस सीटों के मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दे दी गई है। इसके लिए मंगलवार को शासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन एतद् द्वारा खरगौन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ तथा सीधी जिले में 100 एमबीबीएस सीट प्रवेश क्षमता के नवनी चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना किए जाने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की जाती है।
nn
nn
nn
यह स्वीकृति मंत्रि परिषद् के आदेश दिनांक 28 जून 2023 द्वारा दी गई सहमति अनुक्रम में जारी की गई है। उक्त आदेश बबीता बसुनिया अवर सचिव मप्र शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है। बता दें कि रीवा संभाग के लगभग हर जिले में मेडिकल कॉलेज की सौगात शासन द्वारा दी गई है। रीवा व सतना में मेडिकल कॉलेज शुरु हो चुका है। सीधी व सिंगरौली में भी स्वीकृति मिल गई है।
n००००००००००००
nn
nn
राज्य पुलिस सेवा से पदोन्नत होकर 14 अफसर बने आईपीएस
nभोपाल। स्टेट पुलिस सर्विस मध्यप्रदेश के 14 अधिकारी आईपीएस यानी भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग में पदोन्नत हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पदोन्नत अधिकारियों के संबंध में अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी है। दो वर्ष की रिक्तियों के लिए दो मई को डीपीसी विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक हुई थी। वर्ष 2021 की रिक्तियों के लिए आठ और 2022 की रिक्तियों के लिए छह अधिकारियों को आइपीएस के लिए पदोन्नत किया गया है।पदोन्नत होने वाले अधिकारी राज्य पुलिस सेवा के वर्ष 1996 और 1997 बैच के हैं।
nn
nn
nये अधिकारी पदोन्नत हुए हैं
nमनीष खत्री, सुनील कुमार मेहता, वीरेंद्र जैन, देवेंद्र कुमार पाटीदार, राय सिंह नरवरिया, रामशरण प्रजापति, सुंदर सिंह कनेश और राजेश व्यास (2021 की रिक्तियों पर)। विनोद कुमार सिंह, पद्म विलोचन शुक्ला, सुधीर कुमार अग्रवाल, पंकज कुमार पांडेय, अजय पांडेय और डा. संजय कुमार अग्रवाल को 2022 की रिक्तियों पर कैडर एलाट किया गया है। फिलहाल दो पदों के लिए गृह विभाग ने होल्ड भी किया है।