भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल के चिकित्सक डॉ. अंशुल राय ने एक ऐसी तकनीक ईजाद की है, जो तंबाकू सेवन करने वालों के बंद या कम खुल रहे मुंह को खोलने में कारगर है। डॉ. राय को इस तकनीक के लिए भारत सरकार, मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से कॉपीराइट मिला है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए डॉ. राय ने बताया कि ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस बीमारी में मरीज का मुंह खुलना बंद हो जाता है या बहुत कम खुलता है। मरीज केवल तरल पदार्थ का ही सेवन कर पाता है। वह कुछ चबा भी नहीं सकता, यहां तक कि दांतों को भी ठीक तरह से साफ नहीं कर पाता है। ठीक से भोजन न कर सकने से वह कमजोरी महसूस करता है और उसकी इम्युनिटी भी काफी कमजोर हो जाती है। लगभग दस प्रतिशत लोगों में मुंह का कैंसर भी डेवलप हो सकता है।
nn
nn
nn
nडॉ. अंशुल राय ने बताया कि बीमारी ज्यादा बढ़ जाने पर इसका एक मात्र इलाज ऑपरेशन ही बचता है, और वह भी अधिक प्रभावी नहीं रहता है। इसलिए डॉ अंशुल राय ने इसके उपचार के लिए एक नई तकनीक का विकास किया है। बीमारी ठीक करने की नई तकनीक में गाल के अंदर की कड़क चमड़ी को सर्जरी के द्वारा हटा कर पेट के साइड की खाल और बक्कल फैट पैड के कॉम्बिनेशन का मरीजों में उपयोग किया गया। जिसके परिणाम काफी अच्छे रहे। डॉ अंशुल राय ने बताया कि इस नई तकनीक से इलाज करने पर मरीजों का मुंह पूरे चार ऊंगली तक खुल सकेगा। आयुष्मान कार्ड धारकों को ये सुविधा एम्स के दन्त चिकित्सा विभाग में मुफ्त दी जाएगी।