रीवा। जिले में अब तक प्रभार चल रहे सीएमएचओ पद मे नियमित पदस्थापना शासन स्तर से कर दी गई है। सोमवार को जारी आदेश में अपर सचिव मप्र शासन राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा जिला सतना में पदस्थ्य शल्य क्रिया विशेषज्ञ डॉ.केएल नामदेव को सीएमएचओ रीवा के रूप में पदस्थ किया है। बता दें कि इस वर्ष रीवा सीएमएचओ की कुर्सी वर्ष की शुरुआत के साथ ही विवाद में रही, 57 दिनों तक सीएमएचओ के कुसी की जंग दो अधिकारियों के बीच में चलती रही, इसके बाद जब डॉ.एनएन मिश्रा सेवानिवृत्त हुए तो फिर सीएमएचओ की कुर्सी को लेकर विवाद शुरु हुआ। पहले डॉ.केपी गुप्ता के पास प्रभार रहा लेकिन डीडीओ पावर राजनैतिक दबाव के चलते डेढ़ माह से अधिक समय तक नहीं मिला।
nn
nn
nn
इसके बाद सीएमएचओ का प्रभार डॉ.बीएल मिश्रा को मिला लेकिन डॉ.केपी गुप्ता को हाईकोट से स्टे मिल गया। हालंाकि डॉ.बीएल मिश्रा ही सीएमएचओ की कुर्सी पर बने रहे। अब शासन ने सीएमएचओ की कुर्सी पर नियमित पदस्थापना कर दी है। वहीं इस आदेश के सामने आते ही एक बार फिर सीएमएचओ कार्यालय में चर्चाएं तेज हो गईं, कहा जा रहा है कि एक बार फिर दो सीएमएचओ की स्थिति बन गई है, शासन ने सीएमएचओ की नियमित पदस्थापना तो कर दी लेकिन डॉ.बीएल मिश्रा कहां काम करेंगे, यह आदेश में नहीं दिया गया।
nn
nn
nn
nn
जानकारों की मानें तो डॉ.बीएल मिश्रा का आदेश स्थानीय स्तर पर हुआ था जो शासन का आदेश होने के बाद स्वयं निरस्त माना जाएगा। वहीं नए सीएमएचओ को लेकर चर्चाएं हो रही हैं कि इससे पहले उन्होंने न ही बीएमओ और न ही सिविल सर्जन पद की जिम्मेदारी संभाली है। इससे उनको प्राशसनिक कार्य में थोड़ा परेशानी हो सकती है।
n०००००००००
nn