रीवा। जिले में 16 वर्ष बाद भले ही नियमित सीएमएचओ की पदस्थापना हो गई है लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था में बदलाव के आसार कम ही दिख रहे हैं। बुधवार को सीएमएचओ डॉ.केएल नामदेव ने पद्भार संभाला और बुधवार से कर्मचारियों को इधर-उधर करना शुरु कर दिया, गुरुवार को भी कई कर्मचारियों को ईधर से उधर करते हुए आदेश जारी किए गए है। सीएमएचओ की इस कार्यप्रणाली को देख कार्र्यालय के कर्मचारी भी हैरान रहे। कर्मचारियों के बीच चर्चाएं होती रही कि सीएमएचओ ने न ही स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली और न ही कार्यालय स्टाफ से मुलाकात की वह आते ही कर्मचारियों के कुर्सी बदलने में लग गए।
nn
nn
nn
बता दें कि सीएमएचओ ने आदेश जारी करते हुए लवी पांडेय संविदा लेखापाल जिला चिकित्सालय रीवा से जिला लेखा प्रबंधक एनएचएम जिला रीवा का प्रभार लेते हुए एलके द्विवेदी नियमित लेखापाल को दिया है, इसके अलावा संतोष तिवारी लेखापाल स्थानीय कार्यालय से समस्त प्रभार छीनते हुए एलके द्विवेदी कैशियर को दिए है। रवि दुबे फार्मासिस्ट सहायक ग्रेड 2 को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करते हुए अमित शुक्ला संविदा फार्मासिस्ट को सौंपा है। प्रमोद तिवारी एमपीडब्ल्यू को कार्यमुक्त कर दिया गया है। बता दें कि इन आदेशों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं सीएमएचओ कार्यालय में हो रही है। कहा जा रहा है कि जिस अधिकारी को सीएमएचओ का प्रभार मिलता है वह आते ही सबसे पहले कर्मचारियों की कुर्सी बदलता है, इससे पहले सीएमएचओ डॉ.बीएल मिश्रा ने पदभार संभालते ही जिन कर्मचारियों से प्रभार वापस लिए गए हैं उनको प्रभार दिए थे और नए सीएमएचओ ने आते ही उनके प्रभार हटा दिए।
nn
nn
nn
nn
nn
चर्चा है कि सीएमएचओ पहली बार रीवा पहुंचे और एक दिन भी कार्यालय में नहीं बैठे उनको किसी कर्मचारी के संबंध में कोई जानकारी भी नहीं थी लेकिन इन आदेशों को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि जैसे पहले से ही सब कुछ तय था और सीएमएचओ ने आते ही चिङ्क्षहत कर्मचारियों की कुर्सी में बदलाव कर दिए। कर्मचारियों के बीच चर्चा है कि इस वर्ष के शुरुआत से ही जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था राजनैतिक खींचतान व स्वास्थ्य विभाग के कुछ चिंहित अधिकारी-कर्मचारियों के के चलते पूरी तरह से चरमरा गई है, अधिकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने की जगह पहले मालदार कुर्र्सियों में बदलाव करने लगते हैं और उनका जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं रहता। नए नियमित सीएमएचओ से उम्मीद जताई जा रही थी कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा लेकिन जिस प्रकार से सीएमएचओ पद संभालते ही कुर्सियों के बदलाव में लग गए वह समझ के परे है।
n००००००००००
nn