सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा से लेकर सिंगरौली तक का मार्ग बेहद ही दूरी भरा था। n
आज दिनों बसों का एक्सीडेंट गाड़ियों का एक्सीडेंट और अनेक बढ़ती घटनाओं व वारदातों का सिलसिला जारी रहता है।
n nn
n nn
ऐसे में आम जनमानस की एक ही चाह होती है कि सभी सुरक्षित एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करें ।
n nn
n nn
ऐसे में रीवा से लेकर सिंगरौली तक के रेलवे के कार्य को बहुत पहले ही पूरा कर देना था।
n nn
n nn
लेकिन बीच में मोहनिया पहाड़ होने के कारण इस काम में बहुत देर लगी।
n nn
n nn
लेकिन अब इस काम में सफलता प्राप्त हो रही है ।
n nn
n nn
रीवा से सिंगरौली तक के लिए रेलवे लाइन का काम पूरा हो चुका है ।
n nn
जिसके अंतर्गत इस रूट में 111 स्टेशन बनने वाले थे। लेकिन जिनमें से चार का काम पूरा हो गया है।
n nn
बाकी रेलवे स्टेशनों का काम अभी भी जारी है।
n nn
n nn
बरगवां का रेलवे स्टेशन पहले ही बन चुका था
n nn
रीवा से सिंगरौली के बीच जो रेलवे स्टेशन बनने थे वह रीवा जिले में दो स्टेशन पड़ेंगे।
n nn
n nn
इसके अलावा सीधी से सिंगरौली को जोड़ने के मध्य अन्य स्टेशन पड़ेंगे।
n nn
n nn
किसी भी दो जिलों को जोड़ने के लिए परिवहन व्यवस्था उत्तम होनी चाहिए।
n nn
n nn
ठीक इसी दौर में परिवहन को आवागमन को और विश्व व्यवस्थित करने के लिए रेल मार्ग का निर्माण सीधी और रीवा के बीच जारी है।
n nn
n nn
इस मार्ग की पूरे होते ही रीवा से सीधी की दूरी कम हो जाएगी।
n nn
अर्थात लोगों का सफर बस की अपेक्षा ज्यादा अच्छा हो जाएगा लोग सुरक्षित एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचेंगे।
n nn
n nn
और इससे व्यापार को भी अधिक मुनाफा होगा।
n nn
n nn
रेलवे के कार्य अपने तीव्र गति से हो रहे हैं ।
n nn
अब तक लगभग 4 स्टेशनों का निर्माण हो चुका है।
n nn
n nn
अन्य रेलवे स्टेशनों का के साथ साथ सिंगरौली होते हुए कुल मिलाकर 11 स्टेशनों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।
n nn
n nn
इन सभी के लिए रेलवे लाइनों का जाल बुना जा चुका है।
n nn
n nn
रेलवे विभाग पूरी तरह से अपनी तीव्र गति व अपनी कार्यकुशलता के आधार पर अपने कार्य को तेजी से कर रही है।
n nn
n nn
साथी साथ रीवा से सिंगरौली तक पटरियों की जाल बिछाई जा चुकी है,अर्थात रेलवे की पटरिओं को बिछाया जा चुका है।
n nn
n nn
रीवा से सिंगरौली तक की इस रेलवे अभियान के अंतर्गत 2026 तक रीवा और सिंगरौली के मध्य ट्रेन दौड़ाने का है।
n nn
n nn
ताकि आवागमन का मार्ग और भी सुविधाजनक हो सके।
n nn
n nn
2024 तक ट्रेन सीधी पहुंचने का प्रयास करेगी।
n nn
बिंदकी राजधानी रीवा से ऊर्जा की रजधानी सिंगरौली के लिए रेल चलाने की बन चुकी है पूरी तैयारी।
n nn
n nn
2026 तक रीवा से सिंगरौली तक जाने वाली रेलवे लाइन पूरी तरह तैयार हो चुकी होगी ।
n nn
n nn
और 2026 तक हम रेल से यात्रा करके सिंगरौली तक पहुंच सकते हैं।
n nn
n nn
विशेष प्रकार की खबरों के लिए जुड़े रहिए ✍️🗞️विंध्य वाणी न्यूज़ के साथ.!!
n nn
n nn
n nn
n