रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रीवा दौरे को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। पीएम की निगरानी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। आसमान से ड्रोन कैमरा से नजर रखी जाएगी तो जमीन पर 150 राजपत्रित अधिकारियों के साथ तीन हजार पुलिस बल सुरक्षा में तैनात रहेगा। पूरी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी एसपीजी करेगी। 21 को एसपीजी की टीम रीवा पहुंचेगी। गौरतलब है कि 24 अप्रैल को रीवा के एसएएफ मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली सभा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। मोदी के दौरे से पहले एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, होटल व ढाबों में चेकिंग कर ठहरने वाले लोगों की जानकारी ली जा रही है, साथ ही सड़क पर वाहनों की भी तलाशी पुलिस ने तेज कर दी है।
n
nn
nn
n वाहनों और होटलों पर विशेष नजर
n पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि कार्यक्रम से तीन से चार दिन पहले एसपीजी की टीम रीवा पहुंचेगी। आवश्यकता अनुसार सभी हाइटेक उपकरणों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। शहर के अंदर आने वाले वाहनों के साथ ही होटल और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सीएसपी के नेतृत्व में शहर के सभी थाना प्रभारी चेकिंग करने में लगे हुए हैं। होटल के रिसेप्शन में रखे रजिस्टर और डायरी को चेक कर आने जाने वाले लोगों की जानकारी ली जा रही है, साथ ही होटल संचालकों को हिदायत दी गई है कि बिना आईडी प्रूफ के कोई होटल में नहीं ठहरेगा। ऐसा मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
n
nn
nn
nऐसा रहेगा सुरक्षा घेरा
nप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एसएफ ग्राउंड में होने वाली सभा को लेकर सख्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा साथ ही ग्रांउड में प्रवेश करने वालों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ेगा। यहां सामानों की जांच के लिए स्कैनर भी लगाए जाएंगे। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए रात में शहर के सभी प्रवेश नाकों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
n
nn
nn
nमुस्तैद रहेंगे अधिकारी
nपीएम की सुरक्षा में 150 राजपत्रित अधिकारियों में एडीजीपी, डीआई, एसपी, एएसपी, उप पुलिस अधीक्षक के अधिकारी मौजूद रहेगे वहीं इसके अलावा इंस्पेक्टर, एएसआई से लेकर तीन हजार से लेकर पैंतीस सौ तक आरक्षकों का सुरक्षा घेरा रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता मौजूद रहेगा।
nn