Shuchi, who practiced in the courtyard of her house in Rewa, was selected by the Indian team
विंध्य वाणी,रीवा। शहर के वार्ड क्रमांक 9 बोदाबाग में घर के आंगन में बने टर्फ विकेट में प्रैक्टिस करने वाली सुचि उपाध्याय के नाम एक और उपलब्धि आई है। शुचि का चयन 5 जनवरी से चेन्नई में आयोजित होने वाली चैलेंजर ट्राफी की इंडिया डी टीम में चयन किया गया है। 11 सदस्यीय टीम में सुचि का नाम शामिल है। यह उपलब्धि उनके द्वारा किए जा रहे लगातार धुंआधार प्रदर्शन के चलते सुचि को मिली है। वर्तमान में शुचि मप्र की सीनियर रणजी टीम में शामिल हैं औरओडीआई प्रतियोगिता में खेल रही हैं।
सोमवार को मप्र का फाइनल मैच बंगाल के साथ राजकोट में खेला जाएगा। बता दें कि मप्र टीम को फाइनल मुकाबले तक ले जाने में शुचि की अहम भूमिका रही। उन्होंने सेमीफाइनल में 5 विकेट शुरुआती ओवरों में हासिल कर मुम्बई टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। बता दें कि शुचि ने शुरुआत में क्रिकेट का प्रशिक्षण रीवा के कोच इन्द्रदेव भारती उर्फ स्वामी जी से प्राप्त किया। उनके द्वारा सुचि को क्रिकेट की बरीकियां सिखाने के लिए खेल मैदान नहीं था तो घर के सामने आंगन में ही टर्फ विकेट पिच खुद के पैसे खर्च कर बनाई और सुचि को इस मुकाम तक पहुंचाने में विशेष योगदान निभाया।