Two young councilors of Rewa Nani die, the third on ventilator! BJP councilor demands worship for Vaastu defects
रीवा.वर्ष 2024 अपनी खट्टी मीठी यादों के साथ विदा होने के अंतिम पड़ाव में है, चार दिन बाद नववर्ष 2025 का आगमन हो रहा है। चालू वर्ष में जिले की पुलिस के लिए हत्या, हत्या का प्रयास, सेंधमारी, चोरी सहित अपहरण व गैंगरेप की घटनाएं किसी चैलेंज से कम नहीं थी। कई अंधी हत्याओं का तो खुलासा तक पुलिस नहीं कर सकी, जिससे हत्या के अपराधी आज भी खुले में घूम रहे है। गुढ़ व जनेह थाना क्षेत्र में हुए गैंगरेप की घटनाओं ने भी समाज को शर्मशार किया। भले ही रीवा पुलिस के आंकड़ो में इस वर्ष अपराधों का ग्राफ कम नजर आए लेकिन जघन्य अपराधों की बात करे तो वो हर किसी को झकझोर कर रख दिए।
हत्यारों का नहीं लगा सुराग
चोरहटा थाना क्षेत्र के गोडहर मोड़ के पास युवक की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी। बड़ी ही बेरहमी से आरोपियों ने युवक की धारदार हथियार से हत्या की थी साथ ही उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया था। इसके अलावा जनेह थाना क्षेत्र में एक महिला की भी गला घोटकर हत्या की गई थी साथ ही उसकी बेटी का शव सोहागी थाना क्षेत्र के टमस नदी में मिला था। घटना के बाद मॉ बेटी की शिनाख्तगी तक नहीं हो सकी जिससे हत्यारों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बीहर नदी में भी एक अज्ञात लाश मिली थी, शरीर रस्सियों से बधा हुआ था, लेकिन मृतक की शिनाख्तगी नहीं होने से युवक के हत्यारे नहीं पकड़े जा सके। इस तरह कई अंधी हत्याओं से पर्दा पुलिस नहीं उठा सकी।
गुढ़ गैंगरेप कांड
गुढ़ थाना क्षेत्र के भैरव बाबा पर्यटक स्थल के पास स्थित नाला में एक नव विवाहित पति पत्नी के साथ हुई जघन्य घटना पूरे देश में चर्चा का कारण बनी रही। आरोपियों ने लड़के को बंधक बना लिया और बारी-बारी से लड़की से दुष्कर्म किया। घटना के बाद पुलिस ने मामले में आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
अपहरण की घटना ने भी मचाया हड़कंप
शहर के कॉलेज चौराहा से एक मासूम बच्चे के अपहरण का मामला भी हड़कंप मचा दिया था। मऊगंज थाना क्षेत्र के आरोपियों ने मासूम को महाराष्ट में जाकर बेच दिया था। नि:शंतान माता पिता बच्चे की चाहत में मासूम को खरीदने के लिए करोड़ों रूपए में सौदा किऐ थे, जिसके चलते बदमाशों ने देर रात मॉ के साथ सो रहे मासूम को उठा कर बाइक से फरार हो गए थे, जिसके बाद आरोपी महाराष्ट से पकड़े गए थे। इसके साथ ही गुढ़ चौराहा स्थित चिकित्सक की बहू के साथ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के सामने स्थित कृष्णा टावर में बदमाशों ने इंटरव्यू के नाम पर उन्हे बुलाया जिसके बाद बंधक बनाकर बदमाश कार सहित कीमती सामन लूट कर फरार हो गए थे।
शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनौरा में प्रदूषण नियंत्रण विभाग सतान में पदस्थ साइंटिस्ट के घर हथियार बंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। सोने चांदी के आभूषण सहित लाखों रूपए कैश लेकर बदमाश फरार हो गए थे। घटना के बाद एसआइटी टीम भी बनी लेकिन अब तक बदमाशों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है।
अपराधों के आंकड़ों पर एक नजर
अपराध वर्ष 2022 2023 2024
हत्या 41 36 34
हत्या का प्रयास 41 49 45
डकैती 01 00 02
डकैती की तैयारी 01 01 02
लूट 63 68 41
गृहभेदन 462 371 382
चोरी 356 333 240
पशु चोरी 23 22 18
तांबा चोरी 16 08 06
दो पहिया चोरी 731 624 609
चार पहिया चोरी 35 23 06
बलवा 26 16 16
बलात्कार 93 115 102
अपहरण 379 441 417
धन लाभ अपहरण 01 00 01
नोट: आंकड़े 1 जनवरी से 15 दिसंबर तक के है