ग्वालियर. दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक के नववर्ष मिलन समारोह का बहिष्कार करने के मामले में आरोपी 40 कांग्रेसियों को कांग्रेस पार्टी की अनुशासन समिति ने राहत दे दी है। जांच में समारोह के बहिष्कार को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं मिले, इसलिए 40 कांग्रेसियों को क्लीन चिट मिल गई। अनुशासन समिति के सदस्यों का मानना था कि विधायक का निजी कार्यक्रम था, पार्टी का अधिकृत कार्यक्रम नहीं था, इसलिए बहिष्कार जैसे मामला नहीं बनता है। अंदरखाने की खबर है कि विधायक और अनुशासन समिति पर भोपाल से वरिष्ठ पदाधिकारियों का दबाव था कि किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाए, क्योंकि इससे माहौल खराब होगा।
nn
nn
समिति सदस्य पर भी था आरोप, नहीं आए बैठक में
nn
समारोह के बहिष्कार मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अनुशासन समिति के सदस्य आनंद शर्मा भी शामिल थे। स्वयं पर आरोप लगने के कारण बैठक शुरू होने से पहले ही उन्होंने शामिल होने से इंकार कर दिया। हालांकि उन्होंने समिति के सामने अपना पक्ष और सभी सबूत रखे। बैठक शुरू होने से पहले ही वह कार्यालय से चले गए।
nn
बैठक में अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा
nn
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, विधायक प्रवीण पाठक के नववर्ष समारोह कार्यक्रम के बहिष्कार को लेकर कोई बैठक नहीं की गई थी। बैठक जरूर की गई थी, जिसमें हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम, पांच फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आगमन आदि को लेकर चर्चा की गई थी। इस बैठक में बहिष्कार को लेकर किसी प्रकार कोई बात नहीं की गई थी।
n
n
nn
कार्यक्रम के बहिष्कार की बात नहीं आई सामने
nn
विधायक के नववर्ष कार्यक्रम के बहिष्कार को लेकर शिकायत आई थी। समिति ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच की, लेकिन बहिष्कार जैसी बात सामने नहीं आई। समिति के सभी सदस्यों की सहमति के बाद 40 कांग्रेस नेताओं को क्लीन चिट दे दी गई है।
nn
महाराज सिंह पटेल, संयोजक अनुशासन समिति
n
n
nn
n