Chance to win cash prize in Rewa, chance to win up to Rs 7000
विंध्य वाणी,रीवा। पंच प्राण और आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान के उद्देश्य से 12 से 16 जनवरी के मध्य नई दिल्ली में 28वां राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विज्ञान मेला एकल एवं समूह, समूह लोक नृत्य में 10 तथा समूह लोक नृत्य गायन (चयन ट्रायल) में 10, कविता, लेखन, भाषण, पेंटिंग तथा कहानी लेखन में जिला स्तरीय मोबाइल फोटाग्राफी एवं विज्ञान मेला समूह में प्रतिभागियों को शामिल किया आयोजन खेल एवं युवा कल्याण नेहरू युवा केन्द्र एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 28 दिसंबर को स्पोटर््स काम्पलेक्स में किया जायेगा। सभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम के धौलपुरी द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय आयोजन में सभी विधाओं में युवक-युवतियां भाग ले सकेंगे।
जिला स्तरीय आयोजन में सभी विधाओं के (समूह लोक गायन एवं कहानी लेखन को छोडकर) प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को नगद पुरस्कार दिया जायेगा। प्रतिभागियों को आवेदन फार्म के साथ फोटो, आधारकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, अंकसूची, बैंक पासबुक की छायाप्रति लगाना अनिवार्य है। विज्ञान मेला (समूह) एवं मोबाइल फोटोग्राफी को छोडकर जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी 3 जनवरी 2025 को संभाग स्तर पर भाग लेेगें, संभाग स्तर पर विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर आयोजन में सम्मिलित होंगे।
इस तरह से मिलेंंगे पुरस्कार
जिला स्तर पर निम्नानुसार विधाओं पर पुरूस्कार राशि ( चित्रकला,- प्रथम-2500, द्वितीय-1500 व तृतीय 1000 रुपए, कविता लेखन- प्रथम-2500, द्वितीय-1500, तृतीय 1000 रुपए, फोटोग्राफी में प्रथम-2500, द्वितीय 1500 रुपए व तृतीय 1000 रुपए, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम-5000, द्वितीय 2500, तृतीय 1500 रुपए, समूह लोकनृत्य में- प्रथम 7000, द्वितीय 5000, तृतीय 3000 रुपए, विज्ञान मेला एकल में- प्रथम 3000, द्वितीय 2000, तृतीय 1500 रुपए, विज्ञान मेला समूह में प्रथम 7000, द्वितीय 5000 व तृतीय 3000 रुपए मात्र केवल जिला स्तरीय आयोजन में पुरूस्कार राशि प्रदाय की जावेगी।
०००००००००