Rewa-Govindgarh Rail Big Update: Check immediately
विंध्य वाणी, रीवा। रीवा-सीधी रेल परियोजना में नई पटरियों का उपयोग किया जा रहा है। गोविंदगढ़ से बघवार के बीच 20 रेल पैनल बिछाई जाएगी। मसलन एक पटरी की लंबाई 260 मीटर की होगी। रीवा से गोविंदगढ़ के बीच सिंगल रेल पैनल बिछाई गई है। इस पटरी की लंबाई 12 से 13 मीटर ही होती है। बताया गया है कि 20 रेल टेनल बिछाने पर इस पटरी में जगह-जगह ज्वाइंट नहीं होंगे साथ ही हर 12 से 13 मीटर में पटरियों के मध्य वेल्डिंग करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बताया गया है कि इस इस क्षेत्र में लाइन तैयार करने के लिए 20 रेल पैनल का उपयोग पहली बार हो रहा है।
बताया गया है मीटर में ज्वाइंट और वेल्डिंग के न होने से हादसे की संभावना भी काफी कम हो जाएगी। इसके अलावा रेल पटरियों को बार-बार ज्वाइंट करने या वेल्डिंग भी नहीं करना पड़ेगा। जिससे खर्च में तो कमी आएगी ही, ज्वाइंट या वेल्डिंग करने ब्लाक नहीं लेना पड़ेगा। इससे रेल आवागमन बाधित भी नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक गोविंदगढ़ और बघवार के बीच 20 रेल पैनल पहुंच गया है। बताया गया है कि कुछ स्थानों पर इसे बिछाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
जीएम दौरे के बाद कार्य में आई तेजी
रेल महाप्रबंधक के रीवा दौरे के बाद रीवा-सीधी रेल लाइन परियोजना में तेजी दिखने लगी है। गौरतलब है कि महाप्रबंधक शोभना बंदोपध्याय ने गोविंदगढ़ से बघवार और रामपुर नैकिन तक दौरा करने के बाद अधिकारियों को कार्य पूरा करने का लक्ष्य दे दिया था। जिसके अनुरूप अब इंजीनियरिंग विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। बताया गया हैकि गोविंदगढ़ से बघवार के बीच 12 किमी में से 7 किमी में लाइन लिंकिंग मसलन लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष हिस्से में अर्थवर्क का काम चल रहा है। मार्च माह के अंत तक रामपुर नैकिन तक लाइन बिछाने का कार्य पूरा करना है। इसके बाद दिसंबर माह तक रीवा-सीधी रेल परियोजना को पूरा करना है।