ग्वालियर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की स्टाफ नर्स संविदा भर्ती का पर्चा लीक करने वाले गिरोह का बैंक खाता सीधी जिले की बैंक में मिला है। यह खाता गिरोह के बिचौलिए के नाम है। ग्वालियर पुलिस इस खाते के जरिए मालूम करेगी कि पेपर बेचकर गिरोह ने कितनी कमाई की है। दूसरी तरफ पुलिस स्ट्रेटेजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की रेकॉर्ड खंगाल रही है, जिससे सामने आएगी कि कितनी परीक्षाएं कराई हैं, उनमें से कितनी में गड़बड़ी के मामले सामने आए और कौन-कौन संलिप्त रहा। विगत दिनों राजस्थान के हिंडौन से दबोचे गए एजेंट शिवराम गुर्जर ने खुलासा किया, इंदौर में नर्स भर्ती की परीक्षा का पर्चा सरगना पुष्कर पांडेय ने बेचा है। पुष्कर चाहता था इंदौर में रैकेट को वह संभाले। इसलिए परीक्षा से कुछ दिन पहले पुष्कर ने उसे इंदौर भेजा था। इस दौरान कोचिंग बंद रखी, लेकिन पेपर लीक कर उसे परीक्षार्थियों को रटाने का काम करने की हिम्मत नहीं कर पाया। परीक्षा के एक दिन पहले इंदौर से भागकर धौलपुर (राजस्थान) में जाकर दुबक गया। शिवराम ने इंदौर में पुष्कर का नेटवर्क संभालने वालों के नाम पते भी बताए हैं।
nn
nn
ग्वालियर पुलिस टीम सीधी रवाना: सीधी जिले में गिरोह का बैंक खाता पता लगने पर ग्वालियर पुलिस टीम सीधी रवाना हो गई है। धनंजय पांडेय ने यह खाता कंपनी कर्मचारी के नाम पर बताया है। पेपर बेचने से होने वाली कमाई सरगना पुष्कर सीधे अपने खाते में जमा नहीं कराता। पूरा पैसा पहले पुष्कर के भरोसेमंद के खाते में जमा होता है।
n
n
nn
nn
nn
nn
नर्स भर्ती परीक्षा की पहली पाली का पेपर खरीदने वाले भी पुलिस के सामने आ गए। इन परीक्षार्थियों से कैमरे के सामने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि लोकल दलालों ने पुष्कर पांडेय से बात कराई थी। ढाई से तीन लाख में पेपर खरीदना तय किया था। पहली पाली में वही पेपर आया जो उन्हें गिरोह ने रटाया था। अब पुष्कर पांडेय के अलावा प्रयागराज निवासी आर्यन का नाम भी सामने आया है। दोनों का पता लगाने क्राइम ब्रांच की टीमें प्रयागराज में डेरा डाले हुए हैं।
nn
nn
nn
nn
गिरोह के कुछ बैंक खाता का पता चला है। उनकी डिटेल पता लगाई जा रही है। कई परीक्षार्थी सामने आए हैं, जिन्होंने नर्स की पहली पाली की परीक्षा दी थी। इनसे जानकारियां मिली हैं।
nn
अमित सांघी, एसएसपी ग्वालियर
n
n
nn