Seeing the loving couple in an objectionable condition, the youth made a video, snatched the girl's clothes
विंध्य वाणी, रीवा।पिकनिक स्पॉट में प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हॉलत में देख ब्लैकमेल करने है। दावा किया का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जा रहा है कि यह पूरा घटनाक्रम जिले के सेर्मारया थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्यटक स्थल पुरवा फॉल का है। प्रेमी युगल यहां पहुंचने के बाद पत्थरों के नीचे आपत्तिजनक स्थिति में थे। इसी दौरान तीन युवक यहां वीडियो बनाते हुए पहुंच गए। इसके साथ ही इनसे पैसे की मांग की।
युवती एक हजार रुपए देने की बात कह रही है। इसी दौरान एक आरोपी युवती के अंतरंग वस्त्र छीनते हुए हद पार करने का प्रयास भी करता है। इस पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप प्रेमी युवक द्वारा फोन पे से पैसे दिए जाने के बाद होता है। हालांकि वास्तव में यह घटना कहां की है और कितनी सच्चाई है, यह जांच का विषय है। उधर, पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरु कर दी है।
इस घटना की किसी ने भी अभी तक शिकायत नहीं की है। लेकिन वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। घटना स्थल की पहचान की जा रही है। जो चेहरे दिख रहे हैं, उनका पता भी किया जा रहा है।
अनिल सोनकर, एडिशनल एसपी।
जिला बदर पूरा होते ही महिला से की अड़ीबाजी, पहुंचा जेल
जिला बदर पूरा होते ही शातिर बदमाश ने महिला से अड़ीबाजी की। शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर आरोपी के खिलाफ अमहिया पुलिस ने अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि आरोपी चिराग खान पिता फजलू 31 वर्ष काफी शातिर बदमाश है। इसके खिलाफ पूर्व से 21 अपराध दर्ज हैं। अमहिया निवासी चिराग का जिला बदर भी हो चुका है। जिला बदर पूरा होते ही इस आरोपी द्वारा महिला से अड़ीबाजी किए जाने का मामला सामने आया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि आरोपी शातिर बदमाश है। इसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। अड़ीबाजी के इस आरोपी के पुराने