Big feat of teacher in Rewa! Nephew's daughter-in-law taken to registry office, when nephew returned from training he was stunned
रीवा। जिले में एक शिक्षक द्वारा धोखाधड़ी कर भतीजे की बहू की जमीन बेचने का आरोप सामने आया है। एसपी व कलेक्टर से की गई शिकायत में पीड़ित भतीजा राघवेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा निवासी झंड जिला सतना ने बताया कि उसकी ससुराल रीवा जिले लौआ कोठार में है। उसकी पत्नी केशकली विश्वकर्मा को मायका लौवा कोठार में उसके पिता की रीवा सिरमौर रोड हाइवे में 14 आरे जमीन वारिसाने में मिली थी। उक्त जमीन बेशकीमती है, जिस पर उसके चाचा राजमणि विश्वकर्मा जो सरस्वती स्कूल निराला नगर स्कूल में शिक्षक (आचार्य) हैं, की नजर गड़ी हुई थी।
बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से कमजोर है। 13 दिसंबर को वह पीएम विश्वकर्मा योजना की ट्रेनिंग लेने सतना गया हुआ था, इसका लाभ उठाकर उसकी पत्नी केशकली को यह बताकर कि बहू अस्पताल में भर्ती है, उसके पास लाने की बात कह कर एक कार से रीवा ले आए और उसे धोखे में रखकर उक्त जमीन लौवा कोठार निवासी दीन दयाल पटेल के नाम पर रजिस्ट्री करा दी। जिसमें हमारी चाची सीता भारतीय विश्वकर्मा व उनका बेटा हरिदेव भारतीय चंचल पुत्र राजमणि विश्वकर्मा को साक्षी बना कर विक्रित राशि हड़प ली।
जब वह ट्रेनिंग से आया तब उसे इस धोखधड़ी का पता चला। बताया कि उक्त जमीन का बाजार भाव 2 हजार रुपए प्रति वर्ग फीट है लेकिन संबंधितों ने महज एक लाख 26 हजार ही उल्लेख किया है। पीड़ित राघवेंद्र ने एसपी कलेक्टर से दोषियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई के साथ ही विक्रित जमीन की नामांतरण प्रक्रिया रोकने की भी मांग की है।