If missing teenagers are seen anywhere, please give information immediately, you will also get appropriate reward
रीवा। शहर से लगे अमवा गांव से ट्यूशन के लिए निकला 12 वर्षीय छात्र अचानक लापता हो गया। उसकी अंतिम लोकेशन रीवा रेलवे स्टेशन में मिली है। साइकिल भी यहीं पर लावारिश हालात मिली है। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। इस संबंध उसके ताऊ विनोद शुक्ला निवासी अमवा ने बताया कि उनका भतीजा अभिनव शुक्ल पुत्र सुनील शुक्ल रोज की तरह गुरुवार अपरांह 3:30 बजे ट्यूशन जाने की तैयारी में घर के बाहर साइकिल चला रहा थौ। उसे ट्यूशन घर के लोग ही छोड़ते थे और ले आते थे।
गुरुवार को वह थोड़ा साइकिल चलाने की बात कह कर बाहर निकला और गायब हो गया। पताशाजी पर उसे रेलवे स्टेशन में किसी व्यक्ति के इशारे में साइकिल खड़ा करते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है। उसके बाद पता नहीं चल पाया। वह समय आनंद विहार ट्रेन का बताया जा रहा है। परिजनों को आशंका है कि उसे कोई बहला फुसलाकर ले गया। पुलिस और आरपीएफ खोजबीन में जुटी है। फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है। मो का रो-रोकर बुरा हाल है। किशोर से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए उनके बड़े पिता वरिष्ठ पत्रकार विनोद शुक्ला के मोबाइल नंबर 9131015330 पर संपर्क किया जा सकता है।