Students received wrong information in Mauganj College, APSU exposed the mistake of former principal and staff
विंध्य वाणी, मऊगंज। मऊगंज कॉलेज में प्रोफेसरों की लापरवाही के चलते डेढ़ सैकड़ा से अधिक छात्र फेल हो गए। पहले तो महाविद्यालय प्रबंधन विवि पर लापरवाही का आरोप मढ़ता रहा लेकिन जैसे ही छात्रों को जानकारी हुई कि महाविद्यालय से छात्रों के प्रैक्टिकल नंबर हीं नहीं भेजे गए हैं। जिसके चलते बीए प्रथम व द्वितीय वर्ष के करीब डेढ़ सैकड़ा छात्र फेल हो गए। जानकारी के मुताबिक शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय की लापरवाही सामने आई है। बताया गया कि यहां डेढ़ सैकड़ा से अधिक छात्र कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से फेल हो गए। कॉलेज प्रबंधन ने इनके प्रैक्टिकल के नंबर ही नहीं भेजे। बुधवार को इस बात से आक्रोशित छात्रों ने एबीवीपी के बैनर तले कॉलेज में जमकर हंगामा किया और कॉलेज प्राचार्य के कक्ष के सामने धरना देते हुए नारेबाजी भी की गई। छात्रों ने बताया कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया। लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए और रिजल्ट में सुधार कराया जाए। कॉलेज प्राचार्य के आश्वासन के बाद छात्र वापस लौटे। हालांकि बताया गया कि यह नंबर पूर्व प्राचार्य के कार्यकाल में भेजे गए थे और इस संबंध में कोई जानकारी भी वर्तमान प्राचार्य को नहीं दी गई।
10 हजार का हुआ था जुर्माना
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि पूर्व में भी इस प्रकार की लापरवाही कॉलेज प्रबंधन द्वारा की गई थी। जिससे छात्र फेल हो गए थे। जिसमें विवि ने कॉलेज पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया था लेकिन इसके बाद भी कॉलेज प्रबंधन द्वारा सुधार नहीं किया गया। लगातार लापरवाही की जा रही है। छात्रों ने बताया कि कॉलेज का स्टॉफ पूरी तरह से मनमानी है। जिससे छात्रों को कई तरह की समस्याएं होती हैं। मामले में पूर्व प्राचार्य और स्टाफ की लापरवाही सामने आई है।
क्लास में घुसकर की मारपीट
बुधवार को ही कुछ असामाजिक तत्वों ने क्लासरूम में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की गई, इस बात से छात्र और नाराज थे और प्राचार्य से शिकायत कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग कर रहे थे। हालांकि प्राचार्य ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
००००००००००००
छात्रों के नंबर नहीं भेजे गए, यह लापरवाही सामने आई है। किसकी लापरवाही से ऐसा हुआ जांच कराकर कार्यवाही करेंगे। यह मेरा कार्यकाल शुरु होने के पहले का मामला है। छात्रों को आश्वस्त किया गया है। उनके परीक्षा परिणामों में जल्द सुधार कराया जाएगा।
प्रो.एसएल मिश्रा, प्राचार्य मऊगंज कॉलेज।
०००००००००००