रीवा। शहर की अवैध कॉलोनियों पर नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। उनके द्वारा शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। वार्ड क्रमांक 8 में पटवारी हल्का बोदा में लल्लू पराग, दीननाथ, शोभनाथ पिता भगवानदीन एवं सुंदरवा सोधिया पत्नी भगवानदीन वगैरह निवासी वार्ड क्रमांक 8 द्वारा खसरा क्रमांक 616/1/1/1/1/1 के अंश रकवा 0.4082 में बसाई जा रही |
अवैध कॉलोनी की शिकायत अधिवक्ता मानवेन्द्र द्विवेदी ने की थी। जिसके बाद निगमायुक्त के निर्देश पर उक्त कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किया गया था लेकिन अवैध कॉलोनाइजरों को कोई प्रभाव नहीं पड़ा और उनके द्वारा प्लॉटों की बिक्री जारी है। इस संबंध में अधिवक्ता मानवेन्द्र द्विवेदी ने फिर शिकायत करते हुए कहा है कि उक्त अवैध कॉलोनाइजरों सहित उनके प्रतिनिधि निलेश पांडेय औरअखंड प्रसाद चतुर्वेदी द्वारा नोटिस जारी होने के बाद भी प्लाटों की बिक्री की जा रही है। इन्हें निगम की नोटिस का कोई डर भी नहीं है।
अधिवक्ता ने कहा है कि वार्ड में कुछ कॉलोनियों की सड़कें उखाड़कर उन्हें नष्ट कर दिया गया है और इसके बाद से इन कॉलोनियों में प्लॉटों की बिक्री और जिन्होंने प्लॉट खरीदे हैं, उन्हें भवन अनुज्ञा नहीं मिल रही है। इसलिए इस अवैध कॉलोनी की सड़क को उखाड़ा जाए और इन अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए, ताकि प्लॉटों की बिक्री पर रोक लग सके। अधिवक्ता ने कहा कि नोटिस की औपचारिकता के बाद कोई कार्यवाही दिया गया समय पूरा होने के बाद भी नहीं हुई। यदि कार्यवाही नहीं होती है तो स्थानीय लोगों के साथ धरने पर मजबूरन बैठना पड़ेगा।