Ban on registry of these illegal colonies of Rewa, now plots will not be sold
रीवा। नगर निगम आयुक्त डॉ.सौरभ सोनवड़े पदभार संभालते ही एक्शन मोड पर हैं। उनके द्वारा शहर में बस रही अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि तत्काल अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री पर रोक लगवाई जाए ताकि इन कॉलोनियों में प्लॉट न बेंचे जा सके। इसको लेकर निगम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी सप्ताह में रजिस्ट्री पर रोक लगाई जाएगी। नोडल अधिकारी एचके त्रिपाठी ने बताया कि जिन अवैध कॉलोनियों को नोटिस दिए गए और उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और निगम के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, उन अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री पर रोक लगाई जाएगी। इसको लेकर रजिस्ट्रार से पत्राचार किया जाएगा।
जारी होगी आम सूचना
बताया गया कि अवैध कॉलोनियों के नाम व खसरा नंबर के साथ समाचार पत्रों के माध्यम से व होर्डिंग व विज्ञापन के माध्यम से आम सूचना जारी की जाएगी। जिसमें बताया जाएगा कि इन अवैध कॉलोनियों में प्लॉटों का क्रय न किया जाए। यदि क्रेता क्रय करता है तो समस्त जिम्मेदारी उसकी होगी और उसे भी नियमानुसार आगे की कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि निगम अधिकारियों का मानना है कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदी पर काफी हद तक रोक लगेगी।
नगर निगम द्वारा आधा सैकड़ा से अधिक अवैध कॉलोनियों को नोटिस जारी किए गए थे, जिसमें से कुछ पर ही कार्यवाही की गई। इसके अलावा अन्य कॉलोनाइजरों को चुनाव के चलते राहत मिल गई थी लेकिन अब निगमायुक्त के निर्देश पर एक बार फिर कार्यवाही की तैयारी है। बताया गया कि जिन कॉलोनाइजरों का जवाब संतोषजनक नहीं है, उनकी लिस्ट रजिस्ट्री रोक के लिए निगम पत्र सहित रजिस्ट्रार कार्यालय में देगा।
जिन कॉलोनियों को नोटिस जारी किए गए थे उनके रजिस्ट्री पर रोक लगाने पत्र सूची सहित भेजा जाएगा। इसके अलावा प्लॉट न खरीदे जाए इससे संबंधित आम सूचना दी जाएगी।
एचके त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री ननि