ब्रिटिश की दिग्गज टेक कंपनी क्लासिक लेजन्ड्स भारतीय बाजार में BSA ब्रांड को एक बार फिर से पेश करने की तैयारी कर रही है, बीएसए की तरफ से जल्द ही Gold Star 650 बाइक लॉन्च होने जा रही है, कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर करते हुए खुद इसकी ऑफिशियल जानकारी दी है और साथ ही इसकी लॉन्च डेट का भी खुलासा किया है।
कैसी होगी BSA Gold Star 650
BSA की इस नई बाइक में 652 cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व के साथ सिंगल-सिलेंडर ट्विन स्पार्ट प्लग्स का इंजन दिया जाएगा। जो 45 bhp की पावर और 55 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है, इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा। बीसीए की यह बाइक Enfield Interceptor 650 की कंपीटीटर मानी जा रही है, ऐसे में कहा जा सकता है कि रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
कितनी होगी BSA Gold Star 650 की कीमत
ब्रिटिश ब्रांड की यह नई मोटरसाइकिल 15 अगस्त 2024 को इंडिया में लॉन्च होने वाली है, बता दे कंपनी ने अभी इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सोशल मिडिया पर बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।