MINI Cooper S: भारतीय बाजार में जल्द ही मिनी कूपर एस कार का नया मॉडल लॉन्च होने जा रहा है, इस इलेक्ट्रिक कार में इतनी ज्यादा पावर देखने को मिलेगी कि इसके सामने अच्छी-अच्छी गाड़ियां धरी रह जाएंगी। माना जा रहा है कि इस गाड़ी में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 201 bhp की पॉवर और 300 nm मैक्स टॉर्क जेनरेट करता है।
कैसा होगा MINI Cooper S का नया लुक
नई मिनी कूपर एस कार खास लुक के साथ आने वाली है, सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका लुक महंगी लग्जरी कार जैसा होगा। वहीं इसकी सबसे बड़ी खास बात यह होने वाली है कि यह अपने पिछले संस्करण से अधिक तेज होगी। बता दे मौजूद Mini Cooper S 8.7 सेकंड में 0 से 100 की स्पीड पड़ती है, लेकिन आने वाली मिनी कूपर एस महज 8.6 सेकंड में 0 से 100 तक की स्पीड पकड़ सकती है।
कितनी होगी MINI Cooper S की कीमत
बता दे मिनी कूपर एस के मौजूदा वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 41.95 लाख रुपए है और इसके आने वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत भी 42 से 43 लाख रुपए के बीच की हो सकती है।