Big feat of two constables of Rewa police, Arpit and Avadhraj, in the name of police station in-charge:रीवा। एनडीपीएस एक्ट के झूठे मामले में फंसाने का डर दिखाकर मनगवां थाना के दो आरक्षकों पर 50 हजार रुपए की ठगी का आरोप पीड़ित ने लगाया है। पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में हिमांशु तिवारी निवासी मढ़ीकला ने बताया कि बीते दिनों उनकी स्कूटी को दो आरक्षकों ने चेक किया और इसके बाद उन्हें थाना ले गए। नशीली दवा और गांजा के मामले में उन्हें फंसाने का डर दिखाकर ठगी की गई।
जबकि स्कूटी से कुछ भी नहीं मिला था और न ही उसके द्वारा अवैध नशे का कोई काम किया जाता है। फरियादी हिमांश तिवारी ने बताया कि गुरुवार को करीब 11 बजे मनगवां बस्ती मोड़ के पास आरक्षक अर्पित सिंह व अवधराज सिंह ने उन्हें रोका साथ ही स्कूटी सहित उनकी तलाशी ली। इसके बाद फोन से बात की और कहा कि 10 शीशी नशीली कफ सिरप में उसे फंसा देगे। जिसके बाद उसे थाना ले गए जहां दो नग मोबाइल, सोने की अंगूठी, 4 हजार रुपए नकद ले लिए गए।
बताया गया कि उक्त आरक्षकों ने उससे एक लाख रुपए की डिमांड की जिसके बाद 151 की कार्रवाई कर उसे छोड़ा गया। पीड़ित का कहना था कि वह खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है, वहीं पुलिस आरक्षकों ने कहा कि वो अवैध नशे का कारोबार में लिप्त है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।