Komaki ने हाल ही में एक ऐसी बाइक लॉन्च की है जिसकी वजह से यह कंपनी चर्चाओं में बनी हुई है, दरअसल कंपनी ने Komaki Ranger नाम से देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च की है, यह बाइक आकर्षित लुक के साथ आई है और इसे देखकर लोग अपना दिल दे बैठे हैं। यह बाइक देखने में इतनी शानदार लग रही है कि लोग इसे हायाबूसा से कंपेयर करने लगे हैं। आईए Komaki Ranger बाइक के कुछ फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Komaki Ranger के फीचर्स
कोमाकी रेंजर बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टीएफटी स्क्रीन, फ्लैट फुटरेस्ट, साइड स्टैंड सेंसर, प्रीलोड एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और फ्रंट लेग गार्ड जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने बाइक में 4.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी और 5 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर दी है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।
Komaki Ranger की कीमत
कोमाकी रेंजर बाइक एक बार फोन चार्ज होने के बाद 200 से 250 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है और 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। Komaki Ranger Price की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1.69 लाख रुपये और टॉप वैरियंट की एक्स शोरूम प्राइस 1.86 लाख रुपए है।