सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सिंगरौली। कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एनसीएलद्ध ने एक दिन में अपनी स्थापना से अब तक का सबसे अधिक कोयला प्रेषण किया है। गत दिवस एनसीएल का कुल ऑफ टेक 4.199 लाख टन रहा जो कंपनी के इतिहास में एक दिन में अभी तक अधिकतम है गत दिवस एनसीएल ने रेल मार्ग से 44 कोयला रेक लोड कर राजस्थान उत्तर प्रदेश हरियाणा गुजरात दिल्ली और अन्य राज्यों के ग्राहकों को भेजे हैं जबकि समीप के बिजली घरों पिट हेड पावर प्लांट्स को एमजीआर के माध्यम से विभिन्न परियोजनओं द्वारा 66 कोयला रेक लोड कर भेजी गईं। एनसीएल को वित्त वर्ष 23-.24 में 133 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण के लक्ष्य दिये गए हैं। एनसीएल ने 29 अप्रैल तक 6.59 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ 11.14 मिलियन टन कोयला उत्पादन व 4.25 वार्षिक वृद्धि के साथ 11.25 मिलियन टन कोयला प्रेषण कर लिया है। कंपनी की इस उपलब्धि के लिए सीएमडी भोला सिंह व निदेशकमंडल ने एनसीएल टीम को बधाई दी है व उम्मीद जताई है कि सभी क्षेत्र आने वाले दिनों में नए रिकॉर्ड स्थापित करेंगे व इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे । गौरतलब है कि एनसीएल ने पिछले वित्त वर्ष 22.-23 में सभी पैमानो पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है एनसीएल ने 122 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण लक्ष्य के सापेक्ष 131.17 मिलियन टन कोयला उत्पादन 133.51 मिलियन टन कोयला प्रेषण व 27.42 प्रतिशत की भारी वार्षिक वृद्धि के साथ 462.1 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है। एनसीएल ने बिजली घरों् को वित्त वर्ष 22-.23 में 119.53 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है।