शहरी क्षेत्रों में लोगों को साधारण साइकिल की जगह इलेक्ट्रिक साइकिल ज्यादा पसंद आती है, क्योंकि इनमें अच्छी रेंज मिलती है जिससे बच्चे आसानी से अपने स्कूल और ट्यूशन जा पाते हैं। मार्केट में ऐसी कई कंपनियां है जो इलेक्ट्रिक साइकिल बना रही हैं। ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा और हीरो ने भी अपने-अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च कर रखी है।
इसी को देखते हुए अब टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ भी इलेक्ट्रिक साइकिल ला सकती है। जी हां सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही है कि Jio की तरफ से जल्द ही एक इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की जा सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी Jio Electric Cycle को 2025 में लॉन्च कर सकती है।
कैसी होगी Jio Electric Cycle
जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 300W की पावरफुल BLDC मोटर मिल सकती हैं। वही इस साइकिल में 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रेंज हो सकती है, खबरों के माने तो 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ भी सकती है और इसकी कीमत 40 हजार रुपये के आसपास हो सकती है, हालांकि जीओ की तरफ से अभी इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है।