दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्यओमी अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 14 Civi भारत में लॉन्च करने वाली है, कंपनी ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, यह फोन कल यानी 12 जून 2024 को लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे और यह अब तक के सबसे फास्ट प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 के साथ आएगा।
Xiaomi 14 Civi में मिलेंगे ये खास फीचर्स
बता दे श्यओमी की तरफ से अभी इस स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कई टेक वेबसाइट पर Xiaomi 14 Civi features leak हो रहे हैं, जिनके मुताबिक इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। Xiaomi 14 Civi में OIS सपोर्ट के साथ 50MP ओमनीविजन OV50E प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP टेलीफोटो लेंस हो सकता है, वही सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।
Xiaomi 14 Civi की कितनी होगी कीमत
67W फास्ट चार्जिंग और 4,700mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं, जानकारी के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 35 से 40 हज़ार रुपये के बीच हो सकती है।