देश में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक के साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी जमकर खरीद रहे हैं, वहीं इसी को देखते हुए नई-नई कंपनियां भी मार्केट में अपने कदम जमा रही हैं। इसी बीच वियतनाम की ऑटो लिमिटेड कंपनी विनफास्ट अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Vinfast VF e34 को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।
भारत में आएगी Vinfast VF e34
सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही है कि विनफास्ट में अपनी ईवी कार Vinfast VF e34 कि भारत में टेस्टिंग शुरू कर दी है हालांकि अभी यह कार केवल वियतनाम और इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी 110 किलोवाट की बैटरी द्वारा संचालित है।
यह होगी Vinfast VF e34 की कीमत
इस इलेक्ट्रिक कार में 315 से 320 किलोमीटर तक की रेंज मिलने वाली है, वहीं इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह महज 9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती है। अब अगर Vinfast VF e34 Price की बात की जाए तो जानकारी के मुताबिक इसकी एक्स शोरूम 20 से 25 लख रुपए तक होने की उम्मीद है।