इंडियन ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा की सफारी एक स्टाइलिश कार है, जिसमें एक से बढ़कर एक आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं और इसका लुक टोयोटा की फॉर्च्यूनर कार के जैसा लगता है। सिर्फ लुक और फीचर्स के मामले में ही नहीं यह गाड़ी पावर के मामले में भी बेहद तगड़ी है, आईए Tata Safari 2024 के फीचर्स और कीमत की बात करते हैं।
Tata Safari 2024 में मिलते हैं ये फीचर्स
टाटा कंपनी की सफारी गाड़ी फीचर्स से भरी पड़ी है, इस एसयूवी कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, स्टाइलिश डैशबोर्ड, स्टाइलिश एलॉय व्हील, पार्किंग कैमरा सेंसर आदि जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। आलिशान इंटीरियर के साथ आने वाली इस गाड़ी में 6 स्पीड गियर बॉक्स सिस्टम के साथ मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
क्या है टाटा सफारी 2024 मॉडल की कीमत
6 और 7 सीटर ऑप्शन में आने वाली इस गाड़ी में 1956 cc का दमदार इंजन मौजूद है जो 167 bhp की पॉवर और 350 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। अब अगर Tata Safari 2024 Price की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.19 लाख रुपए से शुरू होती है।