जबलपुर/कटनी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गुवाहटी की ओर जाने वाली टे्रन में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल टे्रन में सवार एक यात्री ने कटनी रेलवे स्टेशन में टीटीई से मारपीट कर दी। घटना के बाद हड़कंप मच गया और स्टेशन में अफरा-तफरी का महौल निर्मित हो गया।
n
READ ALSO-Rewa: फिर वॉयरल हुआ मऊगंज विधायक का वीडियो, जानिए अब क्या हुआ…
n
n
मामला थाने पहुंचा अब पुलिस दोनो पक्षो की जांच कर रही है। यात्री ने भी आरोप लगाया है कि टीटीई ने उसके साथ मारपीट की जिसके बाद उसके द्वारा यह कदम उठाया गया। घटना कामाख्या एक्सप्रेस के एसी कोच की है। जीआरपी थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि जबलपुर के रहने वाले टीटीई दिनेश पांडेय कामाख्या एक्सप्रेस के बी 12 कोच की बर्थ नंबर 2 महाराष्ट्र के नासिक जिले के नामपुर थाना खेड़ा गांव निवासी सोपान निवृत यात्रा कर रहा था। इसी यात्री से टीटीई दिनेश पांडेय ने ट्रेन में यात्रा टिकट दिखाने के लिए कहा।
n
n
n
टिकट लेकर दोनों के बीच बहस शुरु हो गई, धीरे-धीरे दोनो पक्षों के बीच में विवाद होने लगा। दोनो पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि सोपान निवृत फौजी है।
n
READ ALSO-Rewa: GDC से शासन ने मांगी यह जानकारी, अब देना होगा जवाब…
n
n
बताया गया कि इस संबंध में टीटीई दिनेश पांडेय का कहना है कि यात्री से जब टिकट मांगी गई तो उसने टिकट नहीं दिखाई। टीटीई ने यात्री पर शराब के नशे में होने का आरोप भी लगाया है। वहीं यात्री ने भी टीटीई पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। यात्री का कहना है कि उसके साथ टीटीई ने बत्तमीजी की और उसे थप्पड़ मार, जिसके बाद उसने मारपीट की।
०००००००००००००००