रीवा। जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, भीषण गर्मी के बीच मरीज अस्पताल में बिना एसी-कूलर के झुलस रहे हैं। हालात यह हैं कि अस्पताल में आईसीयू व एचडीयू जैसी विशेष यूनिट में एसी बंद हैं। इसके फॉल्ट बीते एक सप्ताह में भी जिला अस्पताल प्रबंधन नहीं सुधार पा रहा है। जिससे मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ही आईसीयू व एचडीयू में रखा जाता हैं लेकिन एसी बंद होने से उनकी हालत और गंभीर होती जा रही है। रविवार की दोपहर भीषण गर्मी के बीच मरीज आईसीयू व एचडीयू में तड़पते रहे। जब पूछा गया तो स्टाफ ने बताया कि बीते एक सप्ताह से एसी बंद पड़े हैं, आज-कल सुधार की बात प्रबंधन कर रहा है लेकिन अभी तक हुआ नहीं।
अन्य वार्डों में भी परेशानी
बता दें कि यही हाल अन्य वार्डों में है, एसी व कूलर की व्यवस्था नहीं है, जहां है भी वहां खराब पड़े हैं, जिससे मरीजों का हाल बेहाल हो रहा है। बच्चा वार्ड में भी मरीजों को परेशानी हो रही है। हालात यह हैं कि बच्चा वार्ड में तो बिजली जाने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था नहंी की गई है यहां डीजी का कनेक्शन तक नहंी है।
बता दें कि सबसे अधिक अस्पताल में परेशानी सबसे ऊपर वाले थर्ड फ्लोर में होती है। यहां एसी-कूलर ठीक से काम नहीं कर रहे। मरीजों को भर्ती करने के बाद वह और बीमार हो रहे है। वहीं गर्मी के कारण मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। ओपीडी के साथ-साथ आईपीडी में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बता दें कि जिला अस्पताल में कई वार्ड तैयार हो रहे हैं लेकिन फिलहाल मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।