मार्केट में आए दिन नई-नई एसयूवी कारें लॉन्च होती रहती हैं, इसी बीच कार निर्माता कंपनी किगर ने भी अपने एसयूवी सिग्मेंट में विस्तार करते हुए नई कार को लॉन्च कर दिया है। दरअसल Kiger ने Renault वेरिएंट में विस्तार करते हुए इसके 2024 मॉडल लॉन्च किए हैं। नई किगर रेनॉल्ट में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।
Renault Kiger features
मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ऑप्शन में आने वाली इस गाड़ी में आपको एंड्राइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ b8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है, इसके साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, चाइल्ड लॉक रियर व्यू कैमरा और वायरलेस चार्जिंग काफी ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
Renault Kiger Price
इस एसयूवी कार में आपको इंजन का दो ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं, पहला इंजन 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा जो कि 72 bhp की पावर जनरेट करता है जबकि दूसरा इंजन 1.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड इंजन जो 100 bhp की पावर जनरेट कर सकता है। अब अगर रेनॉल्ट किगर की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दे कि इसके बेस वेरिएंट के शोरूम प्राइस 6 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वारिएंट 11 लाख रुपए तक जाता है।