Panchaagri Sadhana is completed in the Nautapa of Advocate Deepak Tiwari:रीवा। पेशे से वकील एवं तंत्र-मंत्र विशेषज्ञ दीपक तिवारी की नौवें दिन पंचअग्नि साधना का हठ योग पूरा हुआ। उन्होंने पंचअग्नि साधना की शुरूआत नौतपा के पहले दिन से की थी। लक्ष्मणबाग में खुले आसमान के नीचे भीषण गर्मी में पूरे नौतपा के दौरान दोपहर में 12 बजे से 03 बजे तक चारों तरफ अग्नि ज्वाला के बीच पंचअग्नि साधना में लीन रहे। यह कठिन साधना दीपक तिवारी पिछले 3 वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं।
इस साधना के दौरान श्री तिवारी 3 घंटे दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक न तो अन्न-जल ग्रहण करते हंै और न ही कपड़े पहनते हैं। इस साधना के बारे में पूछे जाने पर दीपक तिवारी ने बताया कि यह एक प्रकार का हठ योग है। रविवार को उनकी साधना का अखिरी दिन था। उन्होंने बताया कि पंचअग्नि साधना के दौरान भीषण गर्मी में भी मुझे ठंडक प्राप्त होती है। उन्होंने ये भी कहा कि इस पंचअग्नि साधना से जन कल्याण होता है जो दिखाई नहीं देता।
श्री तिवारी ने यह भी कहा कि मेरा इस पंचअग्नि साधना करने का उद्देश्य जनकल्याण है। यह साधना जनकल्याण के लिए अनवरत करते रहेंगे। यह साधना एक बहुत बड़ी तपस्या है। पंचअग्नि साधना करने वाले तपस्वी दीपक तिवारी कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद राम प्रकाश तिवारी डैडू के भाई हैं।