Collector’s son dies in Delhi, heat stroke is said to be the reason:जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के 21 वर्षीय बेटे अमोल सक्सेना का आज रविवार को दिल्ली में निधन हो गया। अमोल दिल्ली में फिल्म स्टडीज का कोर्स कर रहे थे। सूचना पर कलेक्टर दीपक सक्सेना दिल्ली रवाना हो गए थे हालाकि उन्हें बीच में जानकारी हुई की अब अमोल इस दुनिया में नहीं रहे, जिसके बाद वह वापस जबलपुर लौट आए।
अमोल सक्सेना के निधन का कारण अभी सामने नहीं आया है। हालाकि बताया जा रहा है की हीट स्ट्रोक से मौत हुई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। अमोल का शव कल सोमवार को चार्टर्ड प्लेन के जरिए दिल्ली से जबलपुर लाया जाएगा। यहां उनकी पार्थिव देह का अंतिम संस्कार होगा।