स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपनी नई सीरीज Vivo S19 Series लॉन्च कर दी है, इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Vivo S19 और Vivo S19 Pro पेश किये है। दोनों स्मार्टफोन में आपको कई स्टोरेज वेरिएंट और कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
Vivo S19 Series Features
बता दे Vivo S19 को Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और S19 pro को Dimensity 9200+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। बैटरी की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट में आपको 6000mAh की बैटरी और टॉप वैरियंट में 5500mAh की बैटरी देखने को मिलेगी, वहीं दोनों के साथ 80W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
Vivo S19 Series Price
बता दे कंपनी ने दोनों मॉडल्स को चार-चार कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है, इसमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज का बेस वेरिएंट में मिलता है, वहीं 16GB रैम + 512GB स्टोरेज का टॉप वेरिएंट मिलता है। वीवो ने फिलहाल S19 Series को चीन में लॉन्च किया है और उसके हिसाब से Vivo S19 के बेस वेरिएंट की कीमत 2500 युआन (लगभग 28,797 रुपये) और Vivo S19 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 3300 युआन (लगभग 38 हजार रुपये) रखी गई है।