दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई गाड़ी Tata Altroz Racer को लॉन्च करने जा रही है, इसकी लॉन्चिंग को लेकर पूरी तैयारी हो गई है, वहीं कई टेक वेबसाइट पर इसके फीचर्स और कीमत भी लीक हो रहे हैं। आईए टाटा अल्ट्रोज रेसर के फीचर्स का कीमत के बारे में जानते हैं।
Tata Altroz Racer Features
टाटा अल्ट्रोज रेसर में आपको 10.25-इंच की टच स्क्रीन, Wireless Apple Carplay और Android Auto Connectivity के सपोर्ट, 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और स्टार्ट और स्टॉप के लिए बटन जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इसमें 1.2-लीटर वाला टर्बो चार्ज 3-cylinder पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 5500 rpm पर 120bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 rpm पर 170 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है
Tata Altroz Racer Price
टाटा की इस नई आगामी कार में इन सबके अलावा भी कई फीचर्स देखने को मिलेंगे जिनकी जानकारी इसकी लांचिंग के बाद ही पता चलेगी। अब इसकी कीमत के बारे में बात करें तो Tata Altroz Racer Price की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है, माना जा रहा है कि अल्ट्रोज रेसर इसी साल यानी 2024 में ही लॉन्च होगी।