स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme C63 लॉन्च कर दिया है। यह कम पैसों में आने वाला एक शानदार स्मार्टफोन है जिसमें ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। Realme C63 में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज दो स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं।
Realme C63 Specification in Hindi
रियलमी C63 में आपको 50MP मेन कैमरा और 2MP लेंस के साथ 8MP फ्रंट कैमरा देखने को मिलने वाला है इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है। 1P54 की रेटिंग से लैस यह स्मार्टफोन 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
Realme C63 Price
जानकारी के लिए आपको बता दें अभी यह स्मार्टफोन सिर्फ इंडोनेशियन मार्केट में लॉन्च किया गया है और उसके हिसाब से इसके बेस वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत IDR 1999000 यानी भारतीय रुपए के हिसाब से करीब 10,250 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत IDR 2299000 यानी करीब 11,790 रुपये रखी गई है। बता दे रियलमी C63 जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है।