ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Maruti Suzuki की गाड़ियां बजट सेगमेंट के लिए जानी जाती हैं, मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार सबसे ज्यादा प्रचलित है। मारुति स्विफ्ट अपनी प्राइस रेंज में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। वहीं अब कंपनी इसका 2024 मॉडल (Maruti Suzuki Swift 2024) लेकर आने की तैयारी कर रही है।
मारुति स्विफ्ट में मिलेंगे ये खास फीचर्स
नई मारुति स्विफ्ट में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो आपको बता दे कि इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ओवर-द-एयर अपडेट, सुजुकी वॉयस कंट्रोल, स्मार्टप्ले, pro+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ईबीडी, एडीएएस, क्लाइमेट कंट्रोल, एबीएस और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। कार में 1.02 लीटर का पावरफुल हाइब्रिड इंजन लगा होगा और यह 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देगी।
10 लाख से कम होगी नई स्विफ्ट की कीमत
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की रेंज की बात की जाए तो इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू होती है, वहीं इसकी टॉप वैरियंट की एक्स शोरूम कीमत 9.03 लाख रुपए तक जाती है। बता दे स्विफ्ट का नया मॉडल नवंबर-दिसंबर 2024 के महीने में लॉन्च हो सकता है और तभी इसके ऑफिशियल कीमत और फीचर्स सामने आएंगे।