Dronacharya will come to Rewa on June 5, direct meeting will happen after Mahabharata:रीवा। सत्यार्थी फिल्म्स रीवा और स्नेहा इवेंट मुंबई के द्वारा विंध्य आईकॉनिक सोल्जर सम्मान 2024 का आयोजन आगामी 5 जून को शाम 4:00 से 7:00 के बीच माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सभागार में किया जा रहा है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए प्रसिद्ध धारावाहिक महाभारत के द्रोणाचार्य यानी फिल्म और टेलीविजन अभिनेता सुरेंद्र पाल रीवा आ रहे हैं। आयोजन के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर राजेंद्र शुक्ला होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय थल सेवा के सीनियर वेटरन ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर प्राइड ऑफ महाराष्ट्र तथा वल्र्ड बुक धारक कैप्टन एडी मानेक, सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका पद्मसोमा घोष के साथ महाराजा पुष्पराज सिंह पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन, प्रतिभा सिंह बागरी राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन के साथ कर्नल पी गंगा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अलावा पुष्पेंद्र प्रताप सिंह कंट्री हेड एशिया शिपिंग कंपनी होंगे। इस आयोजन में जिन 11 अमर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा उनका चयन कर लिया गया है।
जिनमें अमर शहीद मेजर आशीष दुबे, अमर शहीद लांसनायक सुधाकर सिंह, अमर शहीद नायक कालू प्रसाद पांडे (सेना मेडल), अमर शहीद लांस नायक दीपक सिंह (वीर चक्र, अमर शहीद सिपाही राम सजीवन जायसवाल, अमर शहीद सिपाही उमेश प्रसाद शुक्ला, अमर शहीद सिपाही अवधेश सिंह तोमर, अमर शहीद नायक बाबूलाल सिंह, अमर शहीद नायक कन्हैया लाल सिंह, अमर शहीद सूबेदार कर्णवीर सिंह (शौर्य चक्र), अमर शहीद सब इंस्पेक्टर वंशीधर तिवारी आदि हैं।
सत्यार्थी फिल्म रीवा के सत्येंद्र सेंगर ने बताया रीवा में होने वाले इस आयोजन में प्रत्येक सम्मान से पूर्व शहीद की शहादत पर केंद्रित शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने अपील की है कि भारतीय सेना के अमर शहीदों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर देश के प्रति अपनी निष्ठा और आस्था प्रदर्शित करने के इस अवसर को अपनी उपस्थिति से पूर्णता प्रदान करें।