स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है, खबरों के मुताबिक यह स्मार्टफोन POCO M6 Plus 5G होने वाला है। जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन Redmi Note 13R रिब्रांड वर्जन होने वाला है।
POCO M6 Plus 5G में मिलेंगे ये खास फीचर्स
पोको के इस आगामी स्मार्टफोन में यूजर्स को कई तरह के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले स्टोरेज वारिएंट देखने को मिल सकते हैं।
वही यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Zen 2 chipset के साथ पेश किया जा सकता है। कैमरे क्वालिटी की बात की जाए तो कंपनी की तरफ से इसमें बैक साइड में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें मेन कैमरा 50MP और सेकेंडरी कैमरा 8MP का हो सकता है।
वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा देखने को मिल सकता है, खबरों के अनुसार इसमें 5030mAh की बैटरी और 33W के चार्जर का सपोर्ट दिया जा सकता है।
अब अगर POCO M6 Plus 5G की प्राइस के बारे में बात की जाए तो माना जा रहा है कि इसकी कीमत 12 हजार रुपये से शुरू हो सकती है।