Selection of four players from Sidhi in Indian Kabaddi team, a very proud moment:सीधी. जिले के मझौली विकासखंड में स्थित शासकीय मॉडल स्कूल के चार छात्रों विनय द्विवेदी, दिलखुश गुप्ता, अंकित गुप्ता, विकाश गुप्ता का चयन अंतर्राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी के महामुकाबले के लिए हुआ है। यह मुकाबला मेजबान देश श्रीलंका में खेला जा रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 26 से 28 अप्रैल को ऑल इंडिया ओपन कबड्डी प्रतियोगिता भोपाल में स्थित ग्रीन वैली स्कूल के मैदान में आयोजित की गई थी।
जिसमें जिले के 8 प्रतिभावान खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस महामुकाबले में देश के 6 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड की टीमों ने भाग लिया, लेकिन फाइनल मुकाबला मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। जिसमें मध्यप्रदेश उपविजेता रहा, उप विजेता होने के बावजूद टीम में उपस्थित सीधी के इन चार खिलाडिय़ों के बेजोड़ प्रदर्शन ने टीम इंडिया की चयन समिति का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यह महामुकाबला 25 से 30 मई के बीच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित हो रहा है।
जिसमें सीधी जिले के चार खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पूरे जिले के लिए बेहद गौरव का क्षण है। जिले के सभी खेल प्रेमियों को यह पल बेहद रोमांचित कर रहा है। बीरबल की जन्मस्थली वाला जिला सीधी फिर से एक बार विश्व पटल पर रेखांकित होने जा रहा है और यह सुखद पल इन्हीं खेल प्रतिभाओं के कारण देखने को मिल रहा है। जब यह प्रतिभाएं एक छोटे से जिले से निकलकर आज विश्व पटल पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहीं हैं।
टीम इंडिया के बेस्ट रेडर विनय
विनय द्विवेदी ने भोपाल में आयोजित हुए फाइनल मुकाबले में सिल्वर मेडल और साथ ही साथ बेस्ट रेडर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से सम्मानित हो चुके हैं। पत्रकारों से मुलाकात के दौरान विनय ने कहा आगे चलकर मैं देश की सीनियर कबड्डी टीम से देश के लिए खेलना चाहता हूं। उत्साह से भरे विनय कहते हैं जब जिद हो जीतने की तो घाव मायने नहीं रखते, उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने राष्ट्रीय कोच प्रकाश गौतम, मार्गदर्शक बड़े भाई गौरव पाण्डेय, विद्यालय के प्राचार्य शिवकुमार नामदेव, दादाजी लंबोदर प्रसाद द्विवेदी और पिता विनोद द्विवेदी को देते हैं।