Akarsh Singh got big responsibility of the division, will handle Rewa in Indore:रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व. माधवराव सिंधिया अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता ( वन डे ) में भाग लेने वाली रीवा संभाग की क्रिकेट टीम की घोषणा संभागीय चयनकर्ताओं शैलेन्द्र पाण्डेय व प्रदीप शुक्ला के द्वारा की गयी । टीम के कप्तान की जिम्मेदारी अनुभवी खिलाड़ी आकर्ष सिंह को दी गयी है जबकि इस साल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे शिवांग कुमार को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
विदित हो कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व. माधवराव सिंधिया अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी मैच प्रदेश की क्रिकेट राजधानी इंदौर मे खेले जा रहे हैं । प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये रीवा की टीम आज रेवांचल एक्सप्रेस से इन्दौर के लिये रवाना हो रही है । रीवा का पहला मैच 1 जून को प्रदेश की सबसे दिग्गज इंदौर के साथ होगा वहीं 2 जून को सागर एवं 3 जून को उज्जैन के साथ लीग मैच खेले जाएंगे ।
विजयी होने पर 5 जून को सेमीफाइनल व 6 जून को फाइनल मैच होगा। आरडीसीए के संरक्षक नागेंद्र सिंह, चेयरमैन केके. सिंह, अध्यक्ष राजीव खन्ना सचिव कमल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, राजेश शुक्ला, दीपक कपूर एवं संजय सिंह सहित सभी प्रदाधिकारियों, सदस्यों, चयनकर्ताओं एवं खेल प्रेमियों ने टीम को सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
टीम इस प्रकार है : आकर्ष सिंह (कप्तान), शिवांग कुमार (उपकप्तान), अनंत वर्मा, आर्यन तिवारी, प्रांजल पुरी, मयूर सिंह, रोहित गुप्ता, गौरव पटेल, आशीष मिश्रा, रूद्रांश सिंह, हर्षित दुबे, प्रभांशु शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, संदीप सिंह एवं पियूष पटेल । पूर्व रणजी खिलाड़ी जगदीप बावेजा टीम के कोच होंगे जबकि वेदांत मिश्रा मैनेजर के रूप में टीम के साथ रहेंगे।