सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
Troubles for suspended JD RP Soni increased in Municipal Council Dabhaura case, notice issued to these 5:रीवा. नगर परिषद डभौरा के गठन के समय आसपास के पंचायतों के संविलियन के दौरान वहां पर कार्यरत कर्मचारियों को भी नगर परिषद में समाहित किया गया था। इसमें बड़े पैमाने पर विसंगतियां सामने आई थी। जिस पर नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा कराई गई जांच में तत्कालीन संयुक्त संचालक आरपी सोनी के साथ ही तीन नगर परिषद सीएमओ और कई कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। नगरीय प्रशासन विभाग ने जिला पंचायत के सीईओ को पत्र भेजकर उस दौरान पंचायतों में पदस्थ रहे सचिवों द्वारा गलत सूची कर्मचारियों की देने की सूचना दी है।
साथ ही संबंधितों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। उस दौरान कई ऐसे लोगों का नाम पंचायतों के कर्मचारियों की सूची में जोड़ दिया गया था जिनका संबंधित पंचायत से कोई लेना देना नहीं था। तत्कालीन संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन रामेश्वर प्रसाद सोनी के पुत्र आशीष सोनी को भी लटियार गांव का निवासी और वहां पंचायत में कार्यरत कर्मचारी बताया गया था। ऐसे ही 50 कर्मचारियों की सूची तब के ग्राम पंचायत डभौरा, अकौरिया, मगड़ौर, गेदुरहा, कोटा, पनवार और लटियार से भेजी गई थी।
शासन द्वारा कराई गई जांच में बड़े पैमाने पर विसंगति सामने आई है। साथ ही दो करोड़ पांच लाख रुपए का आर्थिक नुकसान उक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की वजह से होने का अनुमान भी बताया गया है। अब जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ सोनवणे ने उस समय गलत सूची देने वाले सचिवों को कारण बताओ नोटिस दिया है।
जिला पंचायत सीईओ ने पांच सचिवों को नोटिस जारी किया है। जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत कंचनपुर(जवा) के सचिव परशुराम तिवारी, ग्राम पंचायत घूमन(जवा) के सचिव रामराज सेन, ग्राम पंचायत लटियार के निलंबित सचिव दिनेश पांडेय, जनपद पंचायत जवा में संबद्ध सचिव कामता प्रसाद कोल, ग्राम पंचायत उसकी(जवा) की सचिव सुशीला दीक्षित आदि शामिल हैं।
इन सभी से कहा गया है कि 30 मई को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत कार्यालय में अपने जवाब के साथ उपस्थित हों। यदि समय पर सही जवाब के साथ उपस्थित नहीं होंगे तो एक पक्षीय कार्रवाई होगी।