Heat wave, people are getting stranded in Rew रीवा। पिछले दस दिनों से जिलेवासी प्रचण्ड गर्मी झेल रहे हैं। इसी प्रकार, सोमवार को भी जिले में भीषण गर्मी रही। जिले में गर्मी का जलजला यह रहा कि सोमवार को दिन का तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुँचा, जो इस सीजन का सर्वाधिक तापमान है। नौतपा के इस तीसरे दिन सोमवार को पूरे दिन आसमान से जैसे आग बरसती रही। बीते दस दिन से जिले में गर्मी का ऐसे ही तल्ख प्रभाव बना हुआ है।
पूरे दिन लोग इस भीषण तपन से बचने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बचाव नहीं हो पा रहा। चूंकि तपिश के साथ दोपहर को चलने वाली लू ने भी लोगों को हलाकान कर रखा है। घर के बाहरी कमरों में गुजर कर रहे लोगों को भी लू के थपेड़े झुलसा रहे हैं। दोपहर के वक्त बाहरी वातावरण में विचरण करने वाले जीवों की हालत और खराब है।
गौरतलब है कि इन दिनों जिला भीषण गर्मी और तपन में झुलस रहा है। पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं ने सितम और बढ़ा दिया है। सुबह 8 बजे से ही लोगों को धूप चुभने लगी है। रात के वक्त भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। न्यूनतम तापमान भी रात की जबरदस्त गर्मी को दर्शित कर रहा है। बताया गया कि सोमवार को दिन का तापमान बीते दिन से सेल्सियस अधिक 48.2 डि.से. दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान भी गत दिवस की अपेक्षा 0.1 डि.से. की गिरावट के साथ 28.8 डि.से. पर कायम हुआ।
दोपहर को लू के थपेड़ों की मार
दिन के वक्त लू का प्रहार इतना तीव्र है कि लोग घर से निकलने में सहम उठते हैं। दिन के समय बहने वाली लू की तीव्रता 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे अमूमन रहती है। जिले में सूरज की तपन और लू के थपेड़ों से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दिन के वक्त अधिकांश सड़केें पूरी तरह सूनी नजर आती हैं। मौसम में नमी खत्म होने के कारण सुबह से ही लोगों का पसीना बहने लगा है।