Executive engineer SL Dahayat inspected the water tank and saw the arrangements, made pots available immediately:रीवा। हमेशा गर्मी के बीच आमजन को राहत देने शहर भर में नगर निगम द्वारा प्याऊ खुलवाए गए हैं। यहां शीतल जल निकलने वाले राहगीरों को उपलब्ध कराया जा रहा है। प्याऊ को लेकर सामने आ रही शिकायतों के बाद नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने जोनल अधिकारी एसएल दहायत को निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद सोमवार की सुबह से ही जोनल अधिकारी एसएल दहायत द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
वह सबसे पहले समान तिराहे स्थित प्याऊ में पहुंचे, जहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि यहां राहगिरो की भीड़ के हिसाब से मटके काफी कम है जिसके चलते राहगिरो को शीतल जल यहां नहीं मिल पाता है। जोनल अधिकारी द्वारा तत्काल ही वहां व्यवस्था की गई और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि राहगीरों को किसी तरह की कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए उन्हें अधिक से अधिक शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।
बता दें कि इसके बाद जोनल अधिकारी द्वारा बजरंग नगर गेट सहित अस्पताल चौराहा व शहर के अन्य विभिन्न स्थलों पर प्याऊ का निरीक्षण किया गया व वहां तैनात कर्मचारियों से इसके संबंध में जानकारी ली गई। जिन स्थानों पर मैचों की कमी लगी वहां और मटको की तत्काल व्यवस्था जोनल अधिकारी द्वारा बनवाई गई। बता दे कि शहर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर नगर निगम द्वारा रागिरो को ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्याऊ की व्यवस्था कराई गई है।