PCR will be built in Ganj of Mauganj, Collector gave 15 thousand square feet land:रीवा। मऊगंज जिला बनने के बाद अब शासकीय भवनों के निर्माण के लिए कवायद तेज हो गई है। पुलिस विभाग के लिए कंट्रोल रूम के लिए मऊगंज के गंज में 15 हजार वर्ग फिट जमीन गृह विभाग को आवंटित किए जाने का कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने निर्देश दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक मऊगंज में पुलिस कंट्रोल रूम बनाने हेतु शासकीय भूमि आवंटित कर दी गई है। जारी आदेश में कलेक्टर मऊगंज ने पुलिस कंट्रोल रूम के लिये शासकीय भूमि का आवंटन कर दिया है।
विदित हो कि पुलिस अधीक्षक मऊगंज की मांग पर कलेक्टर ने जिले के गंज पटवारी हल्का की आराजी नं. 289 कुल रकबा 0.316 हे. के अंश रकबे 0.15 अर्थात 15000 वर्गफीट भूमि पुलिस (गृह विभाग) को आवंटित किये जाने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद अब जल्द ही पुलिस कंट्रोल रूम भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।