पश्चिम मध्य रेल मंडल के कटनी-सिंगरौली खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है, तो कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित रहेंगे। दोहरीकरण कार्य को लेकर निवास रोड, भरसेंडी, सुरसराईघाट झारा एवं सरई ग्राम स्टेशनों पर 13 मार्च से 19 मार्च तक इंटरलॉकिंग का काम शुरू होगा।
nn
ये ट्रेनें आंशिक निरस्त
nn
जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जबलपुर से 13 मार्च से 19 मार्च तक एवं सिंगरौली से 14 मार्च से 20 मार्च तक निरस्त रहेगी।
nn
भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस, भोपाल से 11 मार्च, 15 मार्च एवं 18 मार्च को एवं सिंगरौली से 14 मार्च, 16 मार्च और 21 मार्च को निरस्त रहेगी।
nn
सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस, सिंगरौली से 12 मार्च और 19 मार्च को एवं निजामुद्दीन से 13 मार्च और 20 मार्च को निरस्त रहेगी।
nn
nn
पमरे ने किया 47.13 मिलियन टन माल लदान
nn
जबलपुर .पश्चिम मध्य रेलवे ने गत वर्ष की तुलना में 12 फीसदी अधिक माल लदान किया है। पमरे में चालू वित्तीय वर्ष में अप्रेल 2022 से फरवरी 2023 तक 47.13 मिलियन टन माल लदान किया गया। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि में की गई लोडिंग 41.93 मिलियन टन की तुलना में 12.40 प्रतिशत अधिक है। फरवरी में 4.35 मिलियन टन माल लदान किया गया। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि में 4.05 मिलियन टन की तुलना में लगभग 07.32 प्रतिशत अधिक है।