Advocate sitting in Panch Agni Sadhana under the open sky in 44 degree mercury of Nautpe in Rewa, know what is the reason:आपको बता दे की पेशे से वकील वा तंत्र मंत्र विशेषज्ञ दीपक तिवारी स्थान लक्ष्मण बाग में खुले आसमान के नीचे भीषण गर्मी में शनिवार के दिन से नौतपे में पारा 44 डिग्री पार पर चारो तरफ अग्नि की मौजूदगी में कर रहे है पंच अग्नि साधना। यह साधना दीपक तिवारी 3 वर्षो से लगातार करते आ रहे है इस साधना के दौरान श्री तिवारी 3 घंटे दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक न तो अन्न न ही जल ग्रहण करते है इस साधना के विषय पर पूछे जाने पर दीपक तिवारी ने कहा की यह एक हठ योग है।
और इस भीषण गर्मी में मुझे यह साधना करने से ठंडक प्राप्त होती है दीपक तिवारी ने ये भी कहा की इस पंच अग्नि साधना से जन कल्याण होता है और जो दिखाई नही देता जैसे कोरोना जैसी महामारी समाप्त हुई और कोई नई भीषण महामारी उत्पन्न नही हो पाई तिवारी ने यह भी कहा की मेरा इस पंच अग्नि साधना करने का उद्देश्य जनकल्याण है। और यह साधना वे जनकल्याण के लिए अनवरत करते रहेंगे ।
दीपक तिवारी ने कहा की मुझसे अपनी समस्या को लेकर मिलने वाले लोगो से मैं कोई शुल्क नहीं लेता यह साधना एक बहुत बड़ी तपस्या है आपको बताते चले की यह साधना नौ दिन तक जारी रहेगी यह साधना करने वाले तपस्वी दीपक तिवारी कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय निर्वतमान पार्षद डेडू तिवारी के भाई है